68वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan

प्रश्न-26 जनवरी, 2017 को भारत के 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन होंगे?
(a) अशरफ गनी
(b) शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान
(c) ब्लादिमीर पुतिन
(d) बराक ओबामा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  •  2 अक्टूबर, 2016 को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके बताया कि आबु धाबी के क्राऊन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान (Sheikh Mohammed bin zayed al-Nahyan) 26 जनवरी, 2017 को भारत के 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
  • वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने वाले खाड़ी के दूसरे नेता हैं।
  • इससे पूर्व वर्ष 2006 में सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल-सउद गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे।
  • शेख मोहम्मद बिन जायेद यूएई (UAE) के सैन्य बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर हैं।
  • उनको मुख्य अतिथि बनाना भारत सरकार की कूटनीतिक सफलता को दर्शाता है क्योंकि यूएई पाकिस्तान का मित्र देश माना जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 में भारत के 67वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://twitter.com/MEAIndia/status/782565906090041344?lang=hi
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/abu-dhabi-crown-prince-sheikh-mohamed-bin-zayed-al-nahyan-to-be-chief-guest-on-republic-day/articleshow/54643505.cms
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/king-abdullah-republic-day-chief-guest/article3241151.ece