अंतर्राष्ट्रीय साइकिल रैली

antarrashtriya saikal reli , agra to etawah

प्रश्न-अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा किस रूट पर प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय साइकिल रैली आयोजित करने का निर्णय किया गया है?
(a) नोएडा-आगरा
(b)आगरा-इटावा
(c) नोएडा-इटावा
(d)इटावा-लखनऊ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2016 को उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा आगरा से इटावा में स्थित बब्बर शेर प्रजनन केंद्र एव लायन सफारी तक निर्मित किए जा रहे साइकिल हाईवे पर प्रतिवर्ष वन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साइकिल रैली व इस प्रकार के अन्य आयोजन संबंधित विभागों के सहयोग से कराने के प्रस्ताव को अनुमति प्रदान की गई।
  • इस आयोजन का उद्देश्य ईको पर्यटन तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनसामान्य को प्रोत्साहित करना है।
  • इसके अतिरिक्त वन एवं वन्यजीव विभाग के आगरा, फिरोजाबाद तथा इटावा में स्थित वन विश्राम गृहों के उच्चीकरण करने हेतु तथा आवश्यकतानुसार उच्चस्तरीय वन विश्राम गृहों के निर्माण की भी अनुमति प्रदान की गई।
  • बब्बर शेर प्रजनन केंद्र एवं लायन सफारी में विकसित की जा रही सुविधाओं के संचालन हेतु विश्वस्तरीय एजेंसी की नियुक्ति के लिए कंसल्टेंट के चयन की कार्यत्तर अनुमोदन भी प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3101