भारतीय ऋणशोधन एवं दिवालियापन बोर्ड के नये अध्यक्ष

Centre constitutes Insolvency and Bankruptcy Board

प्रश्न-हाल ही में किसने भारतीय ऋणशोधन एवं दिवालियापन बोर्ड (IBBI) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया?
(a) जी.एस. यादव
(b) एम.एस. साहू
(c) अमर सिंह
(d) अजय त्यागी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2016 को प्रसिद्ध वित्त विशेषज्ञ एम.एस. साहू ने भारतीय ऋण शोधन एवं दिवालियापन बोर्ड (IBBI) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।
  • इससे पूर्व वे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के सदस्य थे।
  • इस बोर्ड के अन्य सदस्यों में अजय त्यागी, अतिरिक्त सचिव वित्त मंत्रालय, अमरदीप सिंह भाटिया, संयुक्त सचिव, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय, जी.एस. यादव, संयुक्त सचिव, विधि मामलों के विभाग तथा उन्नीकृष्णनन, विधि सलाहकार, भारतीय रिजर्व बैंक शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने मई, 2016 में ऋणशोधन एवं दिवालियापन संहिता-2016 (Insolvency and Bankruptcy Code-2016) को अधिसूचित किया था।
  • आईबीबीआई का मुख्य कार्य इस संहिता के तहत ऋणशोधन पेशेवरों, ऋणशोधन पेशेवर एजेंसियों और सूचना उपयोगिताओं को विनियमित करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindubusinessline.com/economy/centre-constitutes-insolvency-and-bankruptcy-board-of-india/article9176022.ece
http://www.indiacode.nic.in/acts-in-pdf/2016/201631.pdf