उत्तर प्रदेश दिवस

Uttar Pradesh Day

प्रश्न-हाल ही में किस तिथि को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया?
(a) 24 जनवरी, 2018
(b) 25 जनवरी, 2018
(c) 26 जनवरी, 2018
(d) 27 जनवरी, 2018
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2018 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्जवलित कर प्रथम ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का उद्घाटन किया।
  • पहली बार प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि 2 मई, 2017 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा प्रतिवर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाए जाने हेतु संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस दिवस को आयोजित किए जाने का सुझाव वर्तमान राज्यपाल रामनाईक द्वारा दिया गया था।
  • ब्रिटिश काल में उत्तर प्रदेश को यूनाइटेड प्रोविन्सेज के नाम से जाना जाता था।
  • 24 जनवरी, 1950 से इसका नाम यूनाइटेडट प्रोविन्सेज के स्थान पर उत्तर प्रदेश कर दिया गया।
  • वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 18 मंडल, 75 जनपद और 1851 विकास खंड हैं।
  • इस समारोह के दौरान ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना लागू की गई।
  • इस समारोह के अवसर पर उपराष्ट्रपति ने ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ के लोगों (logo) और पुस्तिका को लांच किया।
  • मुद्रा योजना तथा स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत 1200 लोगों को प्रमाण-पत्र तथा चेक भी वितरित किए।
  • इसी अवसर पर उपराष्ट्रपति द्वारा लखनऊ जनपद की 941.46 करोड़ रुपये की लागत राशि की 109 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
  • उपराष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा लागू की जा रही 25 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया और साथ ही इससे संबंधित पुस्तिका का भी विमोचन किया।
  • सौर ऊर्जा नीति की पुस्तिका के विमोचन करने के साथ-साथ उन्होंने संस्कृति विभाग की पुस्तिका का भी विमोचन किया।
  • उपराष्ट्रपति ने ‘शबरी पोषण’ मोबाइल ऐप भी लांच किया।
  • इस कार्यक्रम के दौरान ‘एक जनपद-एक उत्पादन’ पर केंद्रित एक फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
  • इसी अवसर पर लखनऊ महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
  • उत्तर प्रदेश दिवस समारोह अवध शिल्प ग्राम में आयोजित किया गया जिसका समापन 26 जनवरी, 2018 को हुआ।
  • उत्तर प्रदेश दिवस के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट/सोशल मीडिया मैगजीन ‘ई-संदेश’ को लांच किया।
  • समारोह के समापन पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की महान विभूतियों को पुरस्कृत किया।
  • उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का समापन 26 जनवरी, 2018 को हुआ।
  • उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश राज्य के गठन के बाद राज्य में पहला उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a696f48-bd4c-4f03-94be-30cd0af72573.pdf