उजाला मित्र योजना

Ujala Mitra Yojana

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में उजाला मित्र योजना शुरू की गई?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उर्जा संरक्षण दिवस पर ‘उजाला मित्र’ योजना का शुभारंभ देहरादून में किया।
  • इस योजना का उद्देश्य-प्रदेश में एलईडी बल्ब वितरण हेतु महिला स्वयं सहायता समूहों को इसमें भागीदार बनाना है।
  • ई.ई.एस.एल. ने उजाला कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में 1 करोड़ एल.ई.डी. बल्बों के वितरण हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा सहयोग लिए जाने हेतु राज्य के विभिन्न जनपदों से आई महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • प्रदेश में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा एलईडी बल्ब एवं ऊर्जा दक्ष उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
  • इन समूहों को एलईडी बल्ब की बिक्री पर 10 रु. प्रति बल्ब, एलईडी लाइटों की बिक्री पर 15 रुपये प्रति लाइट और ऊर्जा दक्ष पंखों की बिक्री पर 56 रुपये प्रति पंखे की दर से मानदेय मिलेगा।
  • इससे महिला स्वयं सहायता समूहों को उपकरणों की बिक्री से आय प्राप्त हो सकेगी।
  • इसके अलावा इन समूहों को मार्जिन मनी देने के साथ ही लक्ष्यों को समय से पूरा करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को उजाला मित्र के रूप में पुरस्कृत भी किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.pmawasyojana.co.in/ujala-mitra-uttarakhand/
http://www.newsi.in/newpost/27848