भारत-कोलंबिया में समझौता

MoU between India and Colombia

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और कोलंबिया के बीच किस क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) कृषि
(b) कृषि और मत्स्य
(c) स्वास्थ्य
(d) दोहरा कराधान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और कोलंबिया के बीच कृषि और मत्स्य पालन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत कृषि और मत्स्य पालन के निम्नलिखित क्षेत्रों में सहयोग प्रदान किया जाएगा-
    1. आधुनिक कृषि पद्धतियां और दृष्टिकोण
    2. कृषि संबंधी नए यांत्रिकीकरण
    3. कृषि विपणन के सफल मॉडल
    4. बीज उत्पादन के लिए कृषि कंपनियों के सहयोग से परियोजनाएं विकसित करना।
    5. बागवानी (सब्जियां, फल, और फूल में आधुनिक उत्पादन मॉडल और मूल्य सृजन प्रक्रियाएं।
    6. तिलहन और पाम ऑयल के अनुसंधान में सहयोग।
    7. उद्योग से संबंधित समुद्री मछली पकड़ना, जल कृषि और मत्स्य पालन के क्षेत्र में अनुसंधान और प्रशिक्षण।
    8. जुगाली करने वाले छोटे और बड़े पशु (मवेशी, भेड़, बकरी) और सुअरों की उत्पादकता, रोग और निदान।
  • सुअर के मांस का प्रसंस्करण और मूल्य वर्धन।
  • समझौता ज्ञापन के तहत विचाराधीन अवधि के दौरान आगामी दो वर्षों के लिए कार्य योजना बनाने और उसे अंतिम रूप देने हेतु एक संयुक्त कार्यबल का गठन किया जाएगा।
  • प्रारंभ में यह समझौता ज्ञापन 5 वर्ष की अवधि के लिए मान्य होगा।
  • किसी एक पक्ष द्वारा इसे समाप्त किए जाने की इच्छा नहीं व्यक्त किए जाने पर यह अवधि आगामी पांच वर्षों के लिए स्वतः विस्तारित हो जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1512804