नसीम अल-बहर

Naseem Al Bahr

प्रश्न-16 दिसंबर, 2017 से ‘नसीम अल-बहर’ नामक द्विपक्षीय अभ्यास का 11वां संस्करण किन देशों के मध्य किया जा रहा है?
(a) भारत और बांग्लादेश
(b) भारत और बहरीन
(c) भारत और ओमान
(d) भारत और यूएई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2017 को भारतीय नौसेना और ओमान की शाही नौसेना (Royal Navy of Oman) के बीच द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘नसीम अल-बहर’ (Naseem Al-Bahr) का 11वां संस्करण सैयद बिन सुल्तान नेवल बेस वूडम, (Said Bin Sultan Naval Base, Wudam) ओमान में प्रारंभ हुआ।
  • इसमें भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस ‘त्रिकंद’ और ‘तेग’ भाग ले रहे हैं।
  • यह अभ्यास ‘सी ब्रीज’ (Sea Breeze) के नाम से जाना जाता है।
  • 16 दिसंबर, 2017 को इस अभ्यास का पोत चरण (Harbour phase) शुरू हुआ।
  • इस अभ्यास में शाही नौसेना के जहाज ‘अल रासिख’ (AL Rasikh), खसाब (Khassab), अल मुबाशिर (Al Mubashir) और अल बुशरा (Al Bushra) भाग ले रहे हैं।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और ओमान द्वारा इस द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास को वर्ष 1993 से आयोजित किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/indian-navy-deploys-submarine-p8i-aircraft-for-naval-exercise-with-oman/articleshow/62189474.cms