ट्युरिअल जल विद्युत परियोजना

Tuitial Hydroelectric Power Project

प्रश्न-ट्युरिअल जल विद्युत परियोजना के संदर्भ में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह परियोजना मेघालय राज्य में स्थित है।
(b) इस परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता 60 मेगावाट है।
(c) इस परियोजना का निर्माण केंद्रीय क्षेत्र की योजना के रूप में किया गया है।
(d) परियोजना का क्रियान्वयन नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कारपोरेशन (नीपको) द्वारा किया गया है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में स्थापित ट्युरिअल जल विद्युत परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इस परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता 60 मेगावॉट है।
  • इस परियोजना की निर्माण लागत राशि 1302 करोड़ रुपये है।
  • इस जल विद्युत परियोजना का निर्माण केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में किया गया है।
  • इसका क्रियान्वयन विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कारर्पोरेशन (नीपको) द्वारा किया गया है।
  • इस परियोजना में भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (BHEL) द्वारा ऊर्जा उपकरणों की आपूर्ति और स्थापना, मैसर्स पटेल इंजीनियरिंग द्वारा प्रमुख भूमि कार्य और मेसर्स सेवा पीईएस-ट्यूरिअल कंसोर्टियम द्वारा जल यांत्रिकी का कार्य किया गया है।
  • यह मिजोरम में स्थापित सबसे बड़ी परियोजना है और इससे उत्पादित बिजली राज्य को प्रदत्त की जाएगी।
  • इस परियोजना के माध्यम से अतिरिक्त 60 मेगावाट बिजली प्राप्ति के साथ ही मिजोरम राज्य अब सिक्किम और त्रिपुरा के बाद पूर्वोत्तर भारत का तीसरा विद्युत अधिशेष राज्य बन जाएगा।
  • बिजली में आत्मनिर्भरता हासिल करने के अलावा इस परियोजना से इस राज्य को कुछ अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा जिनमें रोजगार सृजन, नौवहन, जलापूर्ति, मत्स्य पालन एवं वन्य जीव-जंतु का संरक्षण आदि शामिल हैं।
  • ज्ञातव्य है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जुलाई, 1998 में मंजूरी प्रदान की गई थी।
  • इस परियोजना की पूर्णता अवधि जुलाई, 2006 निर्धारित की गई थी।
  • जून, 2004 में स्थानीय आंदोलन के कारण इस परियोजना का कार्य पूर्णतः रोक दिया गया जो जनवरी, 2011 में पुनः प्रारंभ हुआ।
  • इस परियोजना की पहली इकाई 25 अगस्त, 2017 को और दूसरी इकाई 28 नवंबर, 2017 को प्रारंभ हुई।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा ‘माईडोनर ऐप’ (My-DONER)का शुभारंभ किया गया।
  • इसके अलावा आइजोल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने स्टार्ट-अप उद्यमियों को चेक वितरित किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174336