उच्चतम न्यायालय द्वारा बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति का गठन

Committee led by former CAG Vinod Rai to run BCCI

प्रश्न-30 जनवरी, 2017 को उच्चतम न्यायालय ने किसकी अध्यक्षता में बीसीसीआई की 4 सदस्यीय प्रशासनिक समिति का गठन किया?
(a) विक्रम लिमाई
(b) अमिताभ चौधरी
(c) अनिरुद्ध चौधरी
(d) विनोद राय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2017 को उच्चतम न्यायालय ने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक विनोद राय की अध्यक्षता में बीसीसीआई की 4 सदस्यीय प्रशासनिक समिति का गठन किया।
  • इस समिति के अन्य सदस्यों में प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डायना एडुलजी और आईडीएफसी (IDFC) लि. के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमाये शामिल हैं।
  • न्यायमूर्ति दीपक मिश्र की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय न्यायिक पीठ ने कहा कि अमिताभ चौधरी, विक्रम लिमाये और अनिरुद्ध चौधरी फरवरी, 2017 के प्रथम सप्ताह में होने वाली आइसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/cricket/Committee-led-by-former-CAG-Vinod-Rai-to-run-BCCI/article17116632.ece
http://www.abplive.in/sports/sc-appoints-four-member-panel-led-by-former-cag-to-run-bcci-486356
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/panel-led-by-ex-cag-vinod-rai-to-run-bcci-117013001325_1.html
http://zeenews.india.com/hindi/sports/sc-appoints-former-cag-vinod-rai-to-head-the-bcci-along-with-ramachandra-guha-and-vikram-limaye/317225