केंद्रीय जल आयोग का दो प्रमुख संस्थानों के साथ समझौता

CWC Signs MoU with IIT Madras and IIS Bengaluru to Support Their Dam Safety Capacity Building

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय जल आयोग द्वारा देश के किन दो प्रमुख संस्थानों के साथ बांधों की सुरक्षा को और अधिक उन्नत बनाने हेतु समझौता किया गया है?
(a) आईआईटी बाम्बे एवं भारतीय जल संस्थान
(b) आईआईटी पटना एवं भारतीय प्रबंधन संस्थान, पुणे
(c) आईआईटी मद्रास एवं भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(d) आईआईटी मद्रास एवं भारतीय विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2017 को केंद्रीय जल आयोग द्वारा देश के दो प्रमुख संस्थानों के साथ बांधों की सुरक्षा को और अधिक उन्नत बनाने के लिए समझौता किया गया।
  • यह समझौता राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास एवं भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू के साथ किया गया है।
  • इस समझौते से आयोग को उन्नत एवं विशेष उपकरण एवं सॉफ्टवेयर की खरीद में सहायता मिलेगी जो बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजनाओं के लिए मददगार होगा।
  • जल संसाधन नदी विकास गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक से सहायता प्राप्त बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना में सहायता हेतु देश के चुंनिदा शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों का चयन किया गया है।
  • इससे जांच प्रयोगशालाओं के सुदृढ़ीकरण और उनकी विश्लेषणात्मक क्षमता में वृद्धि होगी।
  • आयोग द्वारा बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के तहत 250 बांधों के पुनर्वासों में सहायता प्रदान की जा रही है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59279
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157721
http://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/hindusthan+samachar+hindi-epaper-hshind/bandh+suraksha+behatar+karane+ke+lie+karar-newsid-63125772
http://economictimes.indiatimes.com/news/science/water-commission-signs-mous-with-iit-iis-on-dam-safety/articleshow/56821276.cms