ई-लाला-छोटे व्यापारियों हेतु पोर्टल

E-Lala To Take Small Traders Online

प्रश्न-23 नवंबर, 2015 को किस नाम से छोटे व्यापारियों हेतु ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया?
(a) ई-लाला
(b) ई-बाबा
(c) ई-व्यापार
(d) ई-बे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2015 को छोटे व्यापारियों हेतु ‘ई-लाला’ नाम से ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि ‘ई-लाला’ पोर्टल ‘कंफेडडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स’ (CAIT) का है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से कारोबारी आपस में और व्यापारी ग्राहकों के साथ सौदे कर सकेंगे।
  • गौरतलब है कि मास्टरकार्ड और एचडीएफसी बैंक ने डिजिटल भुगतान का समाधान उपलब्ध करने हेतु पोर्टल के साथ साझेदारी की है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindubusinessline.com/economy/macro-economy/cait-launches-portal-elala-for-small-traders/article7908994.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/Offline-traders-launch-e-lala/articleshow/49900373.cms
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/portal-for-small-traders-launched-115112300411_1.html