डॉ.टी.एस.पपोला

Dr T S Papola

प्रश्न-23 नवंबर, 2015 को डॉ. टी.एस.पपोला का निधन हो गया। वह थे-
(a) अर्थशास्त्री
(b) इतिहासकार
(c) वैज्ञानिक
(d) अभिनेता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2015 को डॉ.टी.एस पपोला का 74 वर्ष की आयु में नई दिल्ली में निधन हो गया।
  • वह प्रख्यात अर्थशास्त्री थे।
  • उल्लेखनीय है कि वह भारत सरकार के योजना आयोग के आठ वर्षों (1987-1995) सलाहकार थे।
  • ध्यातव्य है कि डॉ.पपोला को श्रम एवं रोजगार, विकास योजना, औद्योगिक अर्थशास्त्र क्षेत्रीय विकास और उद्यम विकास के क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त थे।
  • ध्यातव्य है कि उन्होंने 14 पुस्तकें लिखीं और प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में उनके कम से कम-80 शोध पत्र प्रकाशित हुए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icimod.org/?q=14908
http://www.isid.org.in/facTSP.html
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/noted-economist-papola-dead/article7910522.ece
http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-13205320.html