ई-‘पुस्तक-‘पीपुल्स जी-20

प्रश्न – 18 सितंबर‚ 2023 को भारत की जी-20 की अध्यक्षता पर ‘पीपुल्स जी-20’ नामक ई-पुस्तक का अनावरण नई दिल्ली में किया गया। इस पुस्तक के विषय में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस ई-पुस्तक का अनावरण सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया।
(b) इस पुस्तक में तीन खंड हैं।
(c) पहला खंड नई दिल्ली में 9-10 सितंबर‚ 2023 के दौरान आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़ा है।
(d) दूसरे खंड में शेरपा और वित्त ट्रैक के तहत हुई विभिन्न कार्यसमूहों की बैठकों का सारांश दिया गया है।
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1958470