बंगलुरू में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने हेतु समझौता

प्रश्न – सितंबर‚ 2023 में बंगलुरू में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने हेतु एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ। यह पार्क बंगलुरू ग्रामीण जिले के मुदेलिंगनहल्ली में कितने क्षेत्र में विकसित किया जाएगा?
(a) 200 एकड़
(b) 350 एकड़
(c) 400 एकड़
(d) 450 एकड़
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • यह मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) 45 वर्षों की रियायती अवधि के अंत तक लगभग 30 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करेगा।
  • बंगलुरू और तुमकुर जैसे निकटवर्ती क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्रों को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1958506