ई-दंतसेवा वेबसाइट और मोबाइल ऐप

AIIMS, health ministry launch 'eDantSeva' website and app

प्रश्न-7 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में ई-दंत सेवा वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय मुंह संबंधी स्वास्थ्य कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2016
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ई-दंतसेवा वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ नई दिल्ली में किया।
  • ई-दंतसेवा पहला राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से मुंह संबंधी स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान करता है।
  • मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत लोगों को एम्स तथा अन्य हितधारकों के सहयोग से मुंह संबंधी स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया जाएगा।
  • इस अवसर पर उन्होंने दृष्टि बाधितों के लिए ब्रेल पुस्तिका तथा वॉयस ओवर भी जारी किया।
  • मुंह संबंधी स्वास्थ्य की ब्रेल पुस्तिका और वॉयस ओवर के माध्यम से दृष्टिबाधितों को दांतो के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मुंह संबंधी स्वास्थ्य कार्यक्रम वर्ष 2014 में शुरू किया गया था।
  • इस कार्यक्रम को लागू करने हेतु दंत शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (सीडीईआर), एम्स राष्ट्रीय केंद्र के रूप में कार्य करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193659
https://economictimes.indiatimes.com/tech/software/aiims-health-ministry-launch-edantseva-website-and-app/articleshow/71479082.cms
https://www.indiatvnews.com/news/india/aiims-health-ministry-launch-edantseva-website-and-app-554874