गांधियन चैलेंज

Gandhian Challenge
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
(I) महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती 2 अक्टूबर, 2019 को मनाई गई।
(II) इस अवसर पर गांधियन चैलेंज नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
(III) इसकी शुरुआत अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग के अटल टिंकरिंग लैंब तथा जेनरेशन अनलिमिटेड ने की है।
(IV) इस कार्यक्रम के विजेताओं को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
उपरोक्त में असत्य कथन है/हैं-

(a) केवल (I)
(b) केवल (III)
(c) केवल (IV)
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
    null
  • 1 अक्टूबर, 2019 को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2019 को ‘‘गांधियन चैलेंज’’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
  • इस कार्यक्रम में अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग के अटल टिंकरिंग लैब, जेनरेशन अनलिमिटेड के साथ यूनिसेफ इंडिया शामिल है।
  • यह नवाचार चुनौती देश के प्रत्येक बच्चे को ऐसा मंच उपलब्ध कराएगा जहां वे अपने सपनों के भारत के लिए नवोन्मेषी समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • इस प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को बाल दिवस (14 नवंबर) के अवसर पर नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन तथा यूनिसेफ के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि इसी वर्ष (2019) भारत सरकार तथा यूनिसेफ-भारत के सहयोग के शानदार 70 वर्ष पूर्ण हो रहें हैं।
  • गांधी चैलेंज का मूल प्रश्न है गांधी जी के आदर्शों के अंतर्गत अपने सपनों तथा भविष्य के सतत विकास के लिए नवोन्मेषी समाधान या विचार साझा करना।
  • इस प्रतिस्पर्धा के लिए अपने विचार व समाधान दो श्रेणियों के अंतर्गत प्रस्तुत किए जाएंगे, जो 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक स्वीकार किया जाएगा।
  • प्रथम श्रेणी- कला व नवाचार- इसमें पत्र, कविता, पेंटिंग, वीडियो, फोटो इत्यादि का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • द्वितीय श्रेणी- विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार- इसके अंतर्गत रोबोटिक्स आईओटी, सेंसर, थ्रीडी प्रिंटर इत्यादि का प्रस्तुतीकरण होगा।
  • उल्लेखनीय है कि जिन विद्यालयों में एटीएल नहीं है वहां के बच्चे अपने नजदीकी एटीएल वाले स्कूल से एटीएल कोड प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस कार्यक्रम का ध्येय गांधीजी के विचारों को बाल्यावस्था से ही अवगत कराकर श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://innovate.mygov.in/the-gandhian-challenge/

ahttps://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193560