ई-कोर्ट परियोजना के बारे में राष्ट्रीय सम्मेलन-2017

National Conference on E-Courts Project

प्रश्न-2-3 दिसंबर, 2017 के दौरान ई-कोर्ट परियोजना के बारे में राष्ट्रीय कान्फ्रेंस कहां आयोजित हुई?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) जयपुर
(d) मुंबई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2-3 दिसंबर, 2017 के दौरान ई-कोर्ट परियोजना के बारे में राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भारत के उच्चतम न्यायालय की ई-कमेटी ने भारत सरकार के न्याय विभाग के सहयोग से आयोजित किया।
  • सम्मेलन की अध्यक्षता ई-कमेटी के प्रभारी न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर ने की।
  • सम्मेलन में अब तक हुई प्रगति बेहतरीन तौर-तरीकों और अनुभवों को साझा करने और परियोजना के अंतर्गत उभर कर आ रही नई चुनौतियों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।
  • इस सम्मेलन में विभिन्न उच्च न्यायालयों के सभी केंद्रीय परियोजना समन्वयकों, न्याय विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कई अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
  • गौरतलब है कि ई-कोर्ट मिशन मोड परियोजना देश में जिला और अधीनस्थ न्यायालयों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के जरिए सशक्त करके राष्ट्रीय ई-अभिशासन परियोजना के दायरे में लाने की मिशन मोड में चलाई जा रही परियोजना (प्रथम चरण 2010-15 और द्वितीय चरण 2015-19) है।
  • परियोजना के प्रमुख उद्देश्य निम्न हैं-
    (i) समूची न्यायिक प्रणाली को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी समन्वित करने के लिए पर्याप्त और आधुनिक हार्डवेयर व संपर्क काम करना।
    (ii) सभी न्यायालयों में कामकाज के आने और निपटाने की प्रक्रियाओं के प्रबंधन का ऑटोमेशन करना।
    (iii) सभी तालुक/निचली अदालतों के रिकार्ड का अपील, कोर्टों से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से स्थानांतरण करना।
    (iv) देश की सभी अदालतों को राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (NJDG) से वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) के जरिए जोड़ना तथा
    (v) वीडियो कान्फ्रेंसिंग सुविधा की स्थापना और इसके जरिए गवाहों के बयान दर्ज करना, आदि।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174192