दूसरी भारत-म्यांमार-थाइलैंड मोटर रैली

The Second India-Myanmar-Thailand Motor Rally Underway

प्रश्न-हाल ही में दूसरी भारत-म्यांमार-थाइलैंड मित्रता मोटर रैली (आईएमटी-2) के पहले चरण का समापन कहां हुआ?
(a) गुवाहाटी
(b) बैंकाक
(c) मांडले
(d) यंगून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2017 को दूसरी भारत-म्यांमार-थाइलैंड मित्रता मोटर रैली (आईएमटी-2) के पहले चरण का समापन बैंकाक (थाइलैंड) में हुआ।
  • इस रैली की शुरूआत 25 नवंबर, 2017 को गुवाहाटी (असम), भारत से हुई थी।
  • रैली में 20 एसयूवी गाड़ियों में 5 महिलाओं सहित कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • रैली का रात्रि पड़ाव कोहिमा (नगालैंड) और इम्फाल (मणिपुर) में था।
  • थाइलैंड के मंत्री थाराडोल थोंगरूअंग ने सीमावर्ती शहर मोरेह में रैली को हरी झंडी दिखाई।
  • यह रैली म्यांमार के विभिन्न शहरों यथा कलय, बगन, मांडले, यंगून मावलामियने और थाइलैंड के मैय सोट बॉर्डर होते हुए बैंकाक पहुंची।
  • इस रैली का आयोजन कलिंग मोटर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा महिंद्रा एडवेंचर के सहयोग से किया गया।
  • भारत में म्यांमार और थाइलैंड के दूतावासों तथा म्यांमार और थाइलैंड स्थित भारतीय दूतावासों ने रैली को सहयोग प्रदान किया।
  • इसके अलावा भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भूमि कस्टम विभागों ने भी इस रैली को सहयोग प्रदान किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174272