ईपीएफओ : केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक

प्रश्न-श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार की अध्यक्षता में EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की कौन-सी बैठक हाल ही में आयोजित की गई?
(a) 223वीं बैठक
(b) 220वीं बैठक
(c) 225वीं बैठक
(d) 218वीं बैठक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2018 को नई दिल्ली में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार की अध्यक्षता में EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 223वीं बैठक आयोजित की गई।
  • इस बैठक का आयोजन नव पुनर्गठित सीबीटी द्वारा किया गया।
  • बैठक में बोर्ड ने सलाहकार के रूप में ‘क्रिसिल लिमिटेड’ का कार्यकाल बढ़ाकर 31 मार्च, 2019 अथवा नए प्रबंधकों की नियुक्ति होने तक, इनमें से जो भी पहले हो, कर दिया है।
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अनिवार्य अंशदायी पेंशन और बीमा योजना प्रदान करने वाला शासकीय संगठन है।
  • जिसकी स्थापना, कर्मचारी भविष्य निधि और प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत वर्ष 1952 में हुई।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1554707