इस्राइल सेंटर का शुभारंभ

israel center

प्रश्न-हाल ही में इस्राइल सेंटर की स्थापना किस शिक्षण संस्थान में की गई?
(a) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(b) दिल्ली विश्वविद्यालय
(c) भारतीय प्रबंधन संस्थान, बंगलुरू
(d) भारतीय विज्ञान संस्थान, चेन्नई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर 2017 को इस्राइल के वाणिज्य दूतावास द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान, (आईआईएम) बंगलुरू में इस्राइली सेंटर का शुभारंभ किया गया।
  • इस केंद्र का उद्घाटन इस्राइल के राजदूत डेनियल कार्मोन ने किया।
  • इस केंद्र की स्थापना भारत-इस्राइल साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर की गई।
  • केंद्र के निर्माण का उद्देश्य भारत-इस्राइल के मध्य शैक्षिक एवं व्यापारिक सहयोग को बढ़ाना है।
  • इस इस्राइली सेंटर के अध्यक्ष अभोय के. ओझा हैं।

संबंधित लिंक
http://www.iimb.ac.in/node/17925
https://unitedwithisrael.org/prestigious-business-school-in-india-opens-israel-center/
http://nocamels.com/2017/11/indian-business-school-launch-israel-center/
http://www.bloncampus.com/b-school-corner/ties-between-india-israel-get-further-boost-with-launch-of-israel-centre-at-iimb-on-nov-5/article9935119.ece