इसरो द्वारा 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

PSLV-C38 Successfully Launches 31 Satellites in a Single Flight

प्रश्न-23 जून, 2017 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 38 से 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। इसमें कितने विदेशी उपग्रह शामिल हैं?
(a) 28
(b) 29
(c) 30
(d) 24
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2017 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान, पीएसएलवी-सी 38 से 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इसका प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से सुबह 9:29 पर किया गया।
  • पीएसएलवी सी-38 के जरिए 712 किग्रा. वजनी कार्टोसैट-2 श्रृंखला के एक उपग्रह और 30 नैनो उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया गया।
  • इन 31 उपग्रहों में भारत के 2 तथा शेष 29 उपग्रह विदेशों के हैं।
  • यह पीएसएलवी का लगातार 39वां सफल मिशन था जबकि यह इसकी 40वीं उड़ान थी।
  • प्रक्षेपणयान ने 505 किमी. की दूरी 16 मिनट में तय कर ध्रुवीय सूर्य समकालीन कक्षा (Poalar Sun Synchronous Orbit) को प्राप्त किया जो कि भूमध्य रेखा के 97.44 डिग्री कोण पर झुकी है।
  • इसके पश्चात साढ़े सात मिनट में सभी 31 उपग्रह पीएसएलवी से अलग हो गए।
  • अलग होने के बाद कार्टोसेट-2 उपग्रह की दो सौर सारणियां अपने आप काम करने लगीं।
  • जिसका नियंत्रण बेंगलुरू स्थित इसरो के टेलीमेट्री, ट्रेकिंग एंड कमांड नेटवर्क (ISTRAC) ने संभाल लिया।
  • दो भारतीय उपग्रहों में कार्टोसैट-2 के अलावा नैनो उपग्रह एनआईयूसैट (NIUSAT) भी शामिल है।
  • एनआईयूसैट नैनो उपग्रह का वजन पन्द्रह किलोग्राम है।
  • यह तमिलनाडु स्थित कन्याकुमारी जिले की नूरूल इस्लाम यूनिवर्सिटी द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया।
  • जो कि फसलों के निरीक्षण और आपदा प्रबंधन के सहयोगी अनुप्रयोगों के लिए तस्वीरें उपलब्ध करवाएगा।
  • दो भारतीय उपग्रहों के अलावा पीएसएलवी के साथ गए 29 नैनो उपग्रह 14 देशों के हैं।
  • ये देश हैं-ऑस्ट्रिया (1), बेल्जियम (3), चिली (1), जर्मनी (1), इटली (3), जापान (1) लातविया (1), लिथुआनिया (1), स्लोवाकिया (1) ब्रिटेन (3), चेक गणराज्य (1), फिनलैंड (1), फ्रांस (1) और अमेरिका (10)।
  • इस उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत में पीएसएलवी प्रक्षेपणयान की मदद से अब तक कुल 257 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जिसमें 48 उपग्रह भारतीय हैं शेष 209 विदेशों के हैं।

संबंधित लिंक
http://www.isro.gov.in/update/23-jun-2017/pslv-c38-successfully-launches-31-satellites-single-flight
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166853
http://www.isro.gov.in/Spacecraft/cartosat-2-series-satellite-1
https://spaceflightnow.com/2017/06/23/40th-flight-of-indias-pslv-declared-a-success/