30 नये स्मार्ट शहरों की सूची

Central government announced another list of 30 cities for development as smart cities

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा घोषित 30 नये स्मार्ट शहरों की सूची में उत्तर प्रदेश के कितने शहरों को शामिल किया गया है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2017 को केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री वेंकैया नायडू ने 30 नये स्मार्ट शहरों की सूची जारी की।
  • सूची में केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम (त्रिवेंन्द्रम) को पहला स्थान मिला है।
  • इसके साथ ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले शहरों की संख्या 90 हो गई है।
  • जिन 19 राज्यों के 30 शहरों की घोषणा की गई है उनमें केरल से 1 शहर (तिरूवनंतपुरम), छत्तीसगढ़ से 2 शहर (नया रायपुर बिलासपुर) गुजरात से 3 शहर (राजकोट, गांधीनगर तथा दाहोद) आंध्र प्रदेश से 1 शहर (अमरावती), बिहार से 2 शहर (पटना, मुजफ्फरपुर) तेलंगाना से 1 शहर (करीमनगर), पुडुचेरी से 1 शहर (पुडुचेरी), जम्मू-कश्मीर से 2 शहर (श्रीनगर, जम्मू), मध्य प्रदेश से 2 शहर (सागर, सतना), हरियाणा से 1 शहर (करनाल), कर्नाटक से 1 शहर (बेंगलुरू), हिमाचल प्रदेश से 1 शहर (शिमला), उत्तराखंड से 1 शहर (देहरादून), तमिलनाडु से 4 शहर (तिरूप्पुर, तिरुनेलवेलि, थुतुक्कुडी तथा तिरुचिरापल्ली), महाराष्ट्र से 1 शहर (पिम्परी चिंचवाड), अरूणाचल प्रदेश से 1 शहर (पासीघाट), मिजोरम से 1 शहर (आइजोल), सिक्किम से 1 शहर (गंगटोक) तथा उत्तर प्रदेश से 3 शहर (झांसी, इलाहाबाद तथा अलीगढ़) शामिल हैं।
  • इन नवीन घोषित 30 शहरों की स्मार्ट सिटी योजना हेतु 57,393 करोड़ रुपये के व्यय का प्रस्ताव है।
  • इस सूची में राजधानी शहरों में क्रमशः तिरूवनंतपुरम, अमरावती, पटना, जम्मू, श्रीनगर, बेंगलुरू, शिमला, देहरादून, आइजोल तथा गंगटोक को चुना गया है।
  • अब तक चुने गए 90 शहरों द्वारा 1,91,155 करोड़ रुपये का स्मार्ट सिटी निवेश प्रस्तावित है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65651
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165855