इसरो और कनाडियन अंतरिक्ष एजेंसी (CSA) के मध्य समझौता ज्ञापन

Cabinet appraisal of MoU between ISRO and Canadian Space Agency (CSA) on cooperation in the field of outer space

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस क्षेत्र में सहयोग के लिए इसरो और कनाडियन अंतरिक्ष एजेंसी (CSA) के मध्य हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) को मंजूरी प्रदान की?
(a) उपकरणों के निर्माण
(b) अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग
(c) बाह्य अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग
(d) उपग्रहों के प्रक्षेपण के क्षेत्र में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2016 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को बाह्य अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए इसरो और कनाडियन अंतरिक्ष एजेंसी (CSA) के मध्य हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) के बारे में अवगत कराया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर 15 अप्रैल, 2015 को ओटावा, कनाडा में हस्ताक्षर किया गया था।
  • इस समझौता से एक संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें इसरो और सीएसए के सदस्य शामिल होंगे।
  • यह टीम सहयोगात्मक परियोजनाओं पर गौर करने एवं इन्हें परिभाषित करने सहित कार्ययोजना को नए सिरे से तैयार करेगी और इनकी समय सीमा तय करेगी।
  • इससे अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में विविध अनुसंधान के अवसर भी मिलेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146221
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52457