सत्यपाल जैन

SP Jain appointed part-time member of the Law Commission

प्रश्न-हाल ही में भारत के अपर सॉलिसिटर जनरल एवं चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन को किस आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया?
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) 21 वें विधि आयोग
(c) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(d) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 जून, 2016 को भारत के अपर सॉलिसिटर जनरल एवं चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन को 21 वें विधि आयोग का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया।
  • उनकी ये नियुक्ति अपर सॉलिसिटर जनरल के अतिरिक्त होगी।
  • ज्ञातव्य है कि 14 सितंबर, 2015 को राष्ट्रपति ने 21 वें विधि आयोग के गठन को स्वीकृति प्रदान की थी।
  • 21 वें विधि आयोग का कार्यकाल 1 सिंतबर, 2015 से प्रभावी होगा तथा यह 3 वर्ष का (31 अगस्त, 2018 तक) होगा।
  • उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. बी.एस. चौहान इसके अध्यक्ष हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://news.satyapaljain.com/2016/06/satya-pal-jain-bane-vidhi-aayog-ke-sadsya12.html
https://www.facebook.com/58924788007/posts/10153665223723008/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/ex-mp-satya-pal-jain-appointed-as-law-commission-member-116061100480_1.html
http://lawcommissionofindia.nic.in/scan0158.pdf