इराक-ईरान में समझौता

Iran, Iraq sign deal to enhance defense ties

प्रश्न-23 जुलाई, 2017 को किस उद्देश्य के लिए इराक और ईरान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) आपसी व्यापार को बढ़ावा देने हेतु
(b) रक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु
(c) दोनों देशों की संस्कृतियों के आदान-प्रदान हेतु
(d) कच्चे तेल व्यापार में साझेदारी हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 जुलाई, 2017 को इराक और ईरान के बीच तेहरान में रक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर ईरानी रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल होसेन देहकान (Hossein Dehqan) और ईराकी रक्षा मंत्री इरफान-अल- हियाली ने हस्ताक्षर किए।
  • समझौता ज्ञापन के अनुसार दोनों देश आपसी सहयोग को मजबूती प्रदान करने के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में अनुभव का आदान-प्रदान व सीमा सुरक्षा में सुधार करेंगे तथा दोनों देश सैन्य बलों को प्रशिक्षण, सैन्य, तकनीकी और सैन्य सहयोग प्रदान करेंगे।

संबंधित लिंक
https://www.reuters.com/article/us-iran-iraq-military-idUSKBN1A80HJ
http://www.iran-daily.com/News/197170.html
https://www.samaa.tv/international/2017/07/iran-iraq-sign-mou-on-defense-cooperation/
http://www.thehindu.com/news/international/iran-and-iraq-sign-accord-to-boost-military-cooperation/article19337276.ece