सैनिक रेस्ट हाउस का उद्घाटन

Defence Minister Inaugurates Sainik Rest House in New Delhi

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने किस स्थल पर 315वें सैनिक रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) जैसलमेर
(d) ईटानगर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जुलाई, 2017 को रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड के 315वें सैनिक रेस्ट हाउस का नई दिल्ली में उद्घाटन किया।
  • लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत राशि से यह रेस्ट हाउस पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली छावनी क्षेत्र के निकट नारायण त्रिकोणीय जंक्शन पर निर्मित किया गया है।
  • इस रेस्ट हाउस की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। इससे पूर्व सैनिकों को लाभ होगा।
  • इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने सैनिक विश्राम गृह का नया पोर्टल भी लांच किया।
  • केंद्रीय सैनिक बोर्ड पोर्टल रेस्ट हाउस के उपयोग के लिए विवरण, सुविधाएं और प्रतिबंधों की सूची मुहैया कराएगा और शीघ्र ही इसके माध्यम से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी प्रदत्त होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=168863
https://twitter.com/arunjaitley/status/889039517427974148
http://www.univarta.com/arun-jaitley-inaugurates-sainik-rest-house-in-capital/india/topnews/938570.html

One thought on “सैनिक रेस्ट हाउस का उद्घाटन”

Comments are closed.