आर्किटेक्ट्स (संशोधन) विधेयक, 2010

Government withdraws Architects (amendment) bill 2010 from Rajya Sabha

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किस विधेयक में संशोधन करने लिए राज्यसभा में प्रस्तुत किए जाने के पश्चात वापस ले लिया?
(a) आर्किटेक्ट्स एक्ट, 1972
(b) आर्किटेक्ट्स एक्ट, 1973
(c) आर्किटेक्ट्स एक्ट, 1974
(d) आर्किटेक्ट्स एक्ट, 1975
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2017 को केंद्र सरकार ने आर्किटेक्ट्स एक्ट, 1972 में संशोधन करने के लिए राज्य सभा में पेश किए गए विधेयक को वापस ले लिया।
  • 31 अगस्त, 2010 को तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आर्किटेक्ट्स (संशोधन) विधेयक, 2010 राज्य सभा में पेश किया था।
  • यह विधेयक मानव संसाधन विकास की स्थायी समिति को भेजा गया था जिसे 2 माह की निर्धारित अवधि के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना था किन्तु समिति ने अभी तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/government-withdraws-architects-amendment-bill-2010-from-rajya-sabha/articleshow/59738030.cms
http://www.newsnation.in/india-news/monsoon-session-of-parliament-day-6-bill-proposed-bills-passed-in-rajya-sabha-lok-sabha-banking-regulation-bill-fddi-bill-article-177717.html
http://www.prsindia.org/billtrack/the-architects-amendment-bill-2010-1327/