इम्बैक्स (IMBAX)-2017

India-Myanmar Bilateral Army Exercise

प्रश्न-20-25 नवंबर, 2017 के मध्य इम्बैक्स (IMBAX)-2017 द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच मेघालय में संपन्न हुआ?
(a) थाईलैंड
(b) म्यांमार
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20-25 नवंबर, 2017 के मध्य प्रथम भारत-म्यांमार द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘इम्बैक्स’ (IMBAX)-2017 उमरोई, मेघालय में किया गया।
  • संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक अभियान (UNPKO) के तहत दोनों देशों के बीच यह पहला द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास था।
  • इस छह दिवसीय सैन्य अभ्यास का उद्देश्य म्यांमार की सेना को संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना था।
  • गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक अभियान में हिस्सा लेने का भारतीय सेना के पास काफी अनुभव है।
  • सेना के रेड हॉर्न्स डिवीजन की पहल के तहत इस सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/india-myanmar-bilateral-army-exercise-begins-in-meghalaya/1/1093596.html
http://iqrace.in/imbax-2017-india-myanmar-joint-army-exercise-begins-meghalaya/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-myanmar-bilateral-army-exercise-begins-in-meghalaya-117112001027_1.html