म्यांमार और बांग्लादेश में समझौता

Bangladesh-Myanmar agreement on Rohingya refugees

प्रश्न-हाल ही में म्यांमार और बांग्लादेश के बीच रोहिंग्या लोगों की वतन वापसी के संदर्भ में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। समझौते के तहत कब रोहिंग्या लोगों की संभावित वतन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी?
(a) 1 माह में
(b) 2 माह में
(c) 3 माह में
(d) 4 माह में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2017 को म्यांमार और बांग्लादेश के बीच रोहिंग्या लोगों की वतन वापसी के संदर्भ में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के अनुसार रोहिंग्या लोगों की संभावित वतन वापसी की प्रक्रिया दो माह में शुरू कर दी जाएगी।
  • इस समझौते पर बांग्लादेश के विदेशमंत्री ए.एच. महमूद अली और म्यामांर की स्टेट काउंसलर आंग सान सूकी के बीच म्यांमार की राजधानी नाएप्यीडॉ (Naypyidaw) में बातचीत के बाद हस्ताक्षर किए गए।
  • म्यांमार के रखाइन प्रांत में हिंसा के बाद अगस्त 2017 से अब तक लगभग 600,000 रोहिंग्या लोग म्यांमार से पलायन कर बांग्लादेश चले गए हैं।
  • ज्ञातव्य है अगस्त, 2017 में सेना ने रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था।

संबंधित लिंक
http://www.mofa.gov.bd/media/bangladesh-and-myanmarconclude-%E2%80%98arrangement%E2%80%99-return-displaced-persons-rakhine-state-10
http://www.bbc.com/news/world-asia-42094060
http://edition.cnn.com/2017/11/27/asia/rohingya-myanmar-bangladesh-agreement/index.html