मोबाइल ऐप ‘उमंग’

UMANG

प्रश्न-मोबाइल ऐप उमंग कितनी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है?
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 15
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को एक ही मंच पर सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए मोबाइल ऐप ‘उमंग’ (UMANG: Unified Mobile Application for New-age Governance) का शुभारंभ किया।
  • यह ऐप 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
  • इस ऐप पर आधार, डिजिलॉकर, भारत बिल पेमेंट प्रणाली सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
  • उमंग ऐप पर केंद्र एवं राज्य सरकारों की 1200 से अधिक सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • इस ऐप के माध्यम से लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त स्थायी खाता संख्या (PAN) का आवेदन तथा रोजगार तलाश रहे लोग प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीयन भी करा सकेंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173780
https://economictimes.indiatimes.com/wealth/save/5-must-have-apps-for-government-services/articleshow/61794089.cms