इब्सा के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक, 2018

प्रश्न-4 जून, 2018 को भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (IBSA) के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) जोहान्सबर्ग
(c) प्रिटोरिया
(d) सेंट पीटर्सबर्ग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2018 को भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (IBSA) के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मंत्री लिंडीवे सिसुलू तथा ब्राजील के विदेशी मामलों के उपमंत्री मार्कोस बेजेरा एबॉट गैल्वाओ ने भाग लिया।
  • विदेश मंत्रियों ने विकास संबंधी सहयोग और विकासशील देशों के बीच सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • उन्होंने विकासशील देशों के समान उद्यम के रूप में विकास सहयोग की व्यापक समझ के प्रति योगदान देने के लिए आपसी सहयोग पर इब्सा घोषणा स्वीकार की।
  • मंत्रियों ने समूह की 15वीं वर्षगांठ मनाने के वास्ते वर्ष 2018-19 के लिए प्रस्तावित इब्सा आयोजनों की चर्चा की।
  • वे ब्यूनस आयर्स कार्य योजना (बीएपीए)+40 इवेंट्स के मद्देनजर अपने बहुपक्षीय मिशनों के जरिए विकासशील देशों के बीच सहयोग जारी रखने पर भी सहमत हुए।
  • उन्होंने 73वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर 28 सितंबर, 2018 को न्यूयॉर्क में 9वें इब्सा त्रिपक्षीय आयोग की बैठक की मेजबानी के प्रस्ताव के लिए ब्राजील का धन्यवाद भी व्यक्त किया।
  • ज्ञातव्य है कि इब्सा भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय त्रिपक्षीय समूह है।
  • इसकी स्थापना जून, 2003 में हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29956/Joint+Press+Release++IBSA+Foreign+Ministers+Meeting+Pretoria+June+04+2018
http://www.ibsa-trilateral.org/about-ibsa2