स्पेस एक्स द्वारा संचार उपग्रह की लांचिंग

प्रश्न-हाल ही में स्पेस एक्स द्वारा कौन-सा संचार उपग्रह लांच किया गया?
(a) SES-12
(b) SES-13
(c) SES-14
(d) SES-15
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2018 को ‘स्पेस एक्स’ द्वारा एक वृहत्तम (Largest) संचार उपग्रह ‘SES-12′ लांच किया गया।
  • इसे ‘फाल्कन 9’ रॉकेट के द्वारा लांच किया गया।
  • इसे केप केनेवरल, फ्लोरिडा से लांच किया गया।
  • इस संचार उपग्रह के द्वारा एशिया पैसिफिक क्षेत्र और मध्य पूर्व के विकासशील देशों को इंटरनेट की सेवा प्रदान की जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि ‘SES’ लक्जमबर्ग स्थित सैटेलाइट ऑपरेटर कंपनी है।
  • यह स्पेस एक्स के लिए फाल्कन-9 रॉकेट की 56वीं उड़ान है।
  • इस वर्ष यह स्पेस एक्स द्वारा उड़ान भरने वाला 11वां रॉकेट था।
  • जबकि लक्जमबर्ग स्थित कंपनी के लिए ‘स्पेस एक्स’ की यह पांचवीं लॉन्चिंग है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.space.com/40781-spacex-used-rocket-ses-12-satellite-launch.html
http://www.techtimes.com/articles/229336/20180604/spacex-launches-ses-12-communications-satellite-for-11th-rocket-launch-this-year.htm