आक्रमण के शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस

प्रश्न-‘आक्रमण के शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 4 जून
(c) 3 जून
(d) 2 जून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘आक्रमण के शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day of Innocent Victims of Aggression) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 अगस्त, 1982 को प्रतिवर्ष 4 जून को इस दिवस के रूप में घोषित किया था।
  • इस दिवस का उद्देश्य आक्रमण के शिकार हुए बच्चों को यौन हिंसा, अपहरण से बचाना तथा उनकी स्कूलों तक पहुंच सुनिश्चित करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/childvictimday/
https://www.awarenessdays.com/awareness-days-calendar/international-day-of-innocent-children-victims-of-aggression-2018/
http://www.indiacelebrating.com/events/international-day-of-innocent-children-victims-of-aggression/