इनोवेटिंक फॉर क्लीन एयर पहल

India, UK launch clean air initiative in Bengaluru
प्रश्न-31 जुलाई, 2019 को भारत और किस देश ने बंगलुरू में ‘इनोवेटिंग फॉर क्लीन एयर’ (स्वच्छ वायु के लिए नवाचार) नामक पहल का शुभारंभ किया?
(a) इस्राइल
(b) फ्रांस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जर्मनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 31 जुलाई, 2019 को भारत और यूनाइटेड किंगडम ने बंगलुरू में ‘इनोवेटिंग फॉर क्लीन एयर’ (स्वच्छ वायु के लिए नवाचार) नामक पहल का शुभारंभ किया।
  • इस पहल की अवधि 2 वर्ष होगी।
  • इस पहल के तहत वायु की गुणवत्ता में सुधार हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे जिसके लिए उपग्रह और सेंसर डेटा इत्यादि का उपयोग किया जाएगा।
  • इस पहल से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
  • यह कार्यक्रम इनोवेट यूके, जो यूनाइटेट किंगडम अनुसंधान और नवाचार (UKRI-UK Research and Innovation) का हिस्सा है के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
  • यह कार्यक्रम कर्नाटक और भारत के विभिन्न भागीदारों के साथ न्यूटन फंड द्वारा वित्त पोषित है।
  • इस कार्यक्रम के प्रमुख साझेदार भारतीय विज्ञान संस्थान, एनजेन, प्रोजेक्ट लिथियम, भारतीय उद्योग परिसंघ, सी 40 शहर (C 40 Cities) और स्वच्छ वायु मंच (Clean Air Platform) आदि हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/cities/bangalore/bengaluru-uk-gets-unique-air-quality-measurement-system-ifca-electric-vehicles-5867410/

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-uk-launch-clean-air-initiative-in-bengaluru-119073101299_1.html