इकोफ्रेंडली सोलर सेल का निर्माण

IIT-Hyderabad scientists develop low-cost solar cells using 'kumkum dye'
प्रश्न-हाल ही में कहां के वैज्ञानिकों ने कुमकुम डाइ का उपयोग कर इकोफ्रेंडली सोलर सेल का निर्माण किया है।
(a) IIT हैदराबाद
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT कानपुर
(d) IIT बॉम्बे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में ‘सोलर एनर्जी जनरल’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार IIT हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने कुमकुम रंजक (Dye) का उपयोग कर ‘इकोफ्रेंडली सोलर सेल’ बनाने में सफलता हासिल की है।
  • रंजक के लिए संवेदनशील सोलर सेल (Dye Sensitised Solar Cell : DSSC) ‘न्यू फ्यूशिन’ (New Fuschin) रंजक (Dye) पर आधारित है।
  • न्यू फ्यूशिन एक बहुत सस्ती मैजेंटा डाइ है जो हल्दी के साथ मिलाकर कुमकुम या सिंदूर बनाने के काम आत़ी है।
  • डाइ सेंसिटाइज्ड सोलर सेल (DSSC) कार्बानिक अणु आधारित तीसरी पीढ़ी की एक पतली फिल्मनुमा संरचना है।
  • DSSC प्रकृति में घटित होने वाली प्रकाश संश्लेषण की घटना से प्रेरित   होकर लगभग उसी कार्यप्रणाली पर कार्य करती है।
  • सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले DSSC, कार्बनिक विलायक-आधारित तरल इलेक्ट्रोलाइट्स का उपयोग करते हैं।
  • DSSC में तीन घटक होते हैं-
    null
  • वर्तमान में प्रचलित सोलर सेल सिलिकन के बने हुए हैं।
  • सिलिकन का प्रसंस्करण बहुत खर्चीला है तथा अत्यधिक तापमान के उपयोग में लाए जाने के कारण यह अधिक मात्रा में कार्बन फुटप्रिंट का निर्माण करता है।
  • यह खोज  गैर परंपरागत स्रोतों से ‘ऊर्जा सुरक्षा’ हासिल करने में बहुत उपयोगी साबित होगी।

लेखक-गोपाल कृष्ण पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/iit-hyderabad-scientists-develop-low-cost-solar-cells-using-kumkum-dye-1574712-2019-07-29

https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/power/iit-hyderabad-develops-low-cost-eco-friendly-solar-cells-using-kumkum-dye/articleshow/70429960.cms

https://www.jagranjosh.com/news/iit-hyderabad-scientists-develop-low-cost-eco-friendly-solar-cells-using-kumkum-dye-150713