इंदिरा मिरी यूनिवर्सल विधवा पेंशन योजना

Indira Miri Universal Widow Pension Scheme

प्रश्न-इंदिरा मिरी यूनिवर्सल विधवा पेंशन योजना किस राज्य द्वारा प्रारंभ किया गया?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2019 को असम के वित्त मंत्री ने बजट 2019-20 के दौरान राज्य में ‘इंदिरा मिरी यूनिवर्सल विधवा पेंशन’ योजना शुरू करने की घोषणा की।
  • इस योजनांतर्गत 45 वर्ष तक की महिला के पति के निधन होने पर उसे तत्काल पारिवारिक सहायता के रूप में एकमुश्त 25,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत राज्य में 2.4 लाख विधवाएं लाभान्वित होगी।
  • इस योजना का नाम असम की प्रसिद्ध शिक्षाविद् स्व. इंदिरा मिरी (जिन्हें मेरंग के नाम से भी जाना जाता है) के नाम पर रखा गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.guwahatiplus.com/daily-news/assam-budget-widows-to-receive-rs-25-000-under-indira-miri-universal-widow-pension-scheme
https://nenow.in/north-east-news/assam-budget-special-schemes-senior-citizens-widows-specially-abled.html
https://www.apnnews.com/assam-budget-2019-20-free-textbooks-bikes-rs-250-crore-to-be-allocated-for-old-age-pension-scheme-it-is-a-poll-oriented-budget-criticized-opposition/
http://www.assamtribune.com/scripts/mdetails.asp?id=feb0719/at057