अरुंधती योजना

Arundhati scheme

प्रश्न-6 फरवरी, 2019 को असम सरकार द्वारा घोषित अरुंधती योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस योजनांतर्गत सरकार ऐसे सभी समुदायों को शादी के अवसर पर 1 तोला सोना प्रदान करेगी जहां शादी के समय सोना देने की प्रथा है।
(b) इस योजना हेतु बजट में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
(c) इस योजना का नाम महानऋषि विश्वामित्र की पत्नी अरुंधती के नाम पर रखा गया है।
(d) योजनांतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु कन्या को विशेष विवाह (असम) नियम, 1954 के तहत विवाह का औपचारिक पंजीकरण करना अनिवार्य है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2019 को असम सरकार ने प्रस्तुत बजट 2019-20 में अरुंधती योजना शुरू करने की घोषणा की।
  • इस योजना का नाम महान ऋषि बशिष्ठ की पत्नी अरुंधती के नाम पर रखा गया है।
  • इस योजनांतर्गत सरकार ऐसे सभी समुदायों को शादी के अवसर पर 1 तोला सोना प्रदान करेगी, जहां शादी के समय सोना देने की प्रथा है।
  • इस योजना हेतु बजट में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • योजनांतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु कन्या को विशेष विवाह (असम) नियम, 1954 के तहत विवाह का औपचारिक पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर उन परिवारों को प्राप्त होगा, जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/gold-offer-for-marriageable-girls-in-assam-budget/east/news/1491023.html
https://www.business-standard.com/article/news-ians/assam-s-gold-to-brides-scheme-welcomed-by-many-draws-criticism-too-119020701433_1.html
https://www.financialexpress.com/economy/assam-budget-2019-highlights-one-tola-gold-to-bridefree-textbooks-and-e-bikes-for-students-and-more/1478641/