इंडियन ब्रेन एटलस

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने पहली बार भारतीय मस्तिष्क एटलस (Indian Brain Atlas-IBA) का निर्माण किया है?
(a) आईआईटी हैदराबाद
(b) टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान
(d) ए.आई.आई.एम.एस.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2019 में प्रकाशित एक अनुसंधान अध्ययन के अनुसार पहली बार भारतीय मस्तिष्क एटलस (Indian Brain Atlas-IBA) का निर्माण किया गया है।
  • इस एटलस का निर्माण इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद (IIT-H) के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया है।
  • यह अध्ययन न्यूरोलॉजी इंडिया नामक शोध पत्रिका (Journal) में प्रकाशित हुआ।
  • इस शोध में यह भी बताया गया है कि भारतीय मस्तिष्क, कोकेशियन और पूर्वी जातियों के मस्तिष्क से आकार (ऊंचाई, चौड़ाई) में छोटा होता है।
  • इस अध्ययन का नेतृत्व सेंटर फॉर विजुअल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर जयंती शिवस्वामी ने किया।
  • शिवस्वामी ने बताया कि मॉन्ट्रियल न्यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (MNI) टेम्पलेट, जो कि मानक के रूप में उपयोग किया जाता है कोकेशियन मस्तिष्क के MRI के आधार पर तैयार किया गया है।
  • शोधकर्ताओं के अनुसार उक्त टेम्पलेट भारतीय आबादी में मस्तिष्क के अंतर का विलेषण करने के लिए आदर्श नहीं है।
  • ऐसा माना जा रहा है कि अब भारतीय मस्तिष्क एटलस को बन जाने से भारत में मस्तिष्क संबंधी विकारों जैसे अल्जाइमर रोग (Alzhemier’s desease) डिमेन्शिया (Dementia) आदि के निदान सुगमता से किए जा सकेंगे।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/news/science/an-indian-brain-atlas/article29822964.ece
https://www.indiatoday.in/education-today/latest-studies/story/indians-have-smallest-brains-in-the-world-reveals-iiit-hyderabad-study-1614366-2019-10-31
https://www.businesstoday.in/latest/trends/indian-brain-size-is-smaller-hyderabad-researchers-make-remarkable-finding/story/387264.html