इंग्लिश काउंटी क्लब हैंपशायर से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

प्रश्न-अप्रैल, 2019 में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब हैंपशायर ने किस भारतीय क्रिकेटर को अनुबंधित करने की घोषणा की है?
(a) विराट कोहली
(b) ईशांत शर्मा
(c) चेतेश्वर पुजारा
(d) अजिंक्य रहाणे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब हैंपशायर (Hampshire) से जुड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
  • अप्रैल, 2019 के अंत में हैंपशायर ने अपनी वेबसाइट पर अजिंक्य रहाणे को अनुबंधित करने की घोषणा की है।
  • अजिंक्य, मई-जुलाई, 2019 के मध्य इस टीम की तरफ से आठ काउंटी मैचों में भाग लेंगे।
  • रहाणे, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम की जगह लेंगे जो ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप, 2019 से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.espncricinfo.com/story/_/id/26559736/india-ajinkya-rahane-set-hampshire-stint