अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस

INTERNATIONAL LABOUR DAY (MAY DAY)

प्रश्न-पूरे विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ मनाया जाता है-
(a) 1 अप्रैल को
(b) 1 मई को
(c) 1 जून को
(d) 1 जुलाई को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ के रूप में मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मजदूरों और श्रमिकों का समर्पण तथा राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को याद करना है।
  • इस वर्ष के श्रमिक दिवस की थीम – ‘‘सभी के लिए निरंतर पेंशनः सामाजिक भागीदारों की भूमिका’’ थी।
  • सर्वप्रथम 1 मई 1889 को सं. रा. अमेरिका में श्रमिक दिवस मनाया गया। जबकि भारत में 1 मई 1923 को पहली बार श्रमिक दिवस या मई दिवस मनाया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiacelebrating.com/events/international-labour-day/
https://www.thehindu.com/news/national/the-history-of-may-day/article26999907.ece