आर.के. लक्ष्मण

प्रश्न-हाल ही में आर.के. लक्ष्मण का निधन हो गया, उनका संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है?
(a) राजनीति
(b) कला
(c) पत्रकारिता/कार्टूनिस्ट
(d) खेल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 जनवरी, 2015 को भारत के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण (R.K. Laxman) का पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे।
  • इनका जन्म 24 अक्टूबर, 1921 में मैसूर में हुआ था।
  • उनकी सबसे मशहूर कार्टून स्ट्रिप‘यू सेड इट’(You Said It”) नाम से ‘‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपा करती थी।
  • इसमें प्रदर्शित पात्र‘कॉमन मैन’आर.के. लक्ष्मण का ऐतिहासिक कार्टून कैरेक्टर था, जिसके द्वारा वे समकालीन भारत, भारतीय राजनीति तथा बदल रहे भारतीय लोकतंत्र पर जमकर व्यंग्य किया करते थे।
  • ‘द टनल ऑफ टाइम’(The Tunnel of Time) इनकी प्रसिद्ध आत्मकथा (Auto biography) है।
  • इन्हें वर्ष 1973 में पद्मभूषण, वर्ष 1984 में रमन मैग्सेसे पुरस्कार और वर्ष 2005 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Eminent-cartoonist-R-K-Laxman-dies-at-93/articleshow/46021781.cms?imageid=45944739#slide8
http://en.wikipedia.org/wiki/R._K._Laxman
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114964
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/other-news/eminent-cartoonist-rk-laxman-passes-away-at-94/articleshow/46021729.cms