आरबीएल बैंक प्रैक्टो प्लस

RBL Bank Practo Plus Credit Card
प्रश्न-अगस्त, 2019 में प्रैक्टो के सहयोग से आरबीएल बैंक द्वारा शुरू किए गए स्वास्थ्य क्रेडिट कार्ड के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) इस स्वास्थ्य क्रेडिट कार्ड का नाम आरबीएल बैंक प्रैक्टो प्लस है।
(b) इसके कार्ड द्वारा असीमित ऑनलाइन परामर्श, मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप प्राप्त किया जा सकता है।
(c) स्वास्थ्य कैश के रूप में कैशबैक भी प्राप्त किया जा सकता है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 8 अगस्त, 2019 को आरबीएल बैंक और प्रैक्टो ने संयुक्त रूप से मास्टर कार्ड द्वारा संचालित ‘आरबीएल बैंक प्रैक्टो प्लस’ नामक स्वास्थ्य क्रेडिट कार्ड लांच किया।
  • इस कार्ड का वार्षिक शुल्क 2000 रूपये रखा गया है।
  • एक वर्ष की अवधि के दौरान दिन के 24 घंटे असीमित ऑनलाइन परामर्श का लाभ लिया जा सकता है।
  • प्रैक्टो (डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफार्म) स्वास्थ्य कैश के रूप में कैशबैक भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • 1 प्रैक्टो स्वास्थ्य कैश की कीमत 1 रुपये के बराबर है।
  • प्रत्येक 100 रु. के खर्च पर 1 प्रैक्टो स्वास्थ्य कैश प्राप्त होगा।
  • एक बार पूरे शरीर का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया जा सकता है।
  • यह कार्ड स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक किफायती बनाने पर केंद्रित है।
  • उल्लेखनीय है कि प्रैक्टो एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है, जबकि आरबीएल बैंक तेजी से बढ़ता भारत का एक निजी क्षेत्र का बैंक है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/business/2019/aug/09/practo-rbl-bank-launch-indias-first-health-focused-credit-card-2016508.html

https://health.economictimes.indiatimes.com/news/health-it/practo-partners-rbl-bank-to-launch-health-focused-credit-card/70584318

https://www.financialexpress.com/money/rbl-bank-practo-plus-credit-card-benefits-features-heres-all-you-need-to-know-about-this-health-card/1670330/

https://www.rblbank.com/product/credit-cards/practo-plus-credit-card