आयकर विभाग द्वारा संशोधित आयकर मुखबिर पुरस्कार योजना, 2018 जारी

प्रश्न-हाल ही में आयकर विभाग द्वारा ‘आयकर मुखबिर पुरस्कार योजना, 2018’ और ‘बेनामी लेन-देन मुखबिर पुरस्कार, 2018’ नामक नई योजना लांच की गई। इन दोनों योजनान्तर्गत सूचना देने वाले व्यक्ति को क्रमशः कितनी राशि प्रदान की जाएगी?
(a) 50 लाख रुपये, 1 करोड़ रुपये
(b) 1 करोड़ रुपये, 1 करोड़ रुपये
(c) 1 करोड़ रुपये, 51 लाख रुपये
(d) 50 लाख रुपये, 75 लाख रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2018 को आयकर विभाग द्वारा आयकर मुखबिर पुरस्कार योजना, 2018 नामक नई पुरस्कार योजना जारी की गई।
  • इस नवीन योजना का उद्देश्य काले धन का पता लगाने और कर चोरी में कमी लाने हेतु आयकर विभाग के प्रयासों में लोगों की भागीदारी को बढ़ाना है।
  • यह योजना 2017 में जारी पुरस्कार योजना का स्थान लेगी।
  • संशोधित योजनान्तर्गत भारत में आय और परिसंपत्तियों पर कर चोरी के संदर्भ में आयकर विभाग में जांच निदेशालय के निर्दिष्ट अधिकारियों को निर्धारित प्रक्रियान्तर्गत विशेष सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा।
  • कालाधन (अघोषित विदेशी आय और परिसंपत्तियां) तथा करारोपण अधिनियम, 2015  के अंतर्गत कार्रवाई योग्य ऐसी आय और परिसंपत्तियों के संबंध में सूचना देने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई पुरस्कार योजना में 5 करोड़ रुपये तक के पुरस्कार को शामिल किया गया है।
  • पुरस्कार राशि अधिक रखने का उद्देश्य विदेशों के संभावित स्रोत को आकर्षित करना है।
  • योजनान्तर्गत काला धन (अघोषित विदेशी आय और परिसंपत्तियां) तथा करारोपण अधिनियम, 2015 के तहत कार्रवाई योग्य विदेशों में आय और परिसंपत्तियों पर कर चोरी के विषय में तय प्रक्रिया के अंतर्गत विशेष सूचना देने वाला व्यक्ति पुरस्कार राशि प्राप्त कर सकता है।
  • योजना के तहत सूचना निर्धारित प्रक्रिया में आयकर महानिदेशक (जांच) या अधिकृत अधिकारी को देना होगा।
  • योजनान्तर्गत विदेशी भी पुरस्कार पाने हेतु पात्र होंगे।
  • सूचना प्रदाता व्यक्ति की पहचान प्रकट नहीं की जाएगी और पूर्णतः गोपनीयता रखी जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि पूर्व में भारत सरकार द्वारा कालाधन (अघोषित विदेशी आय और परिसंपत्तियां) तथा करारोपण अधिनियम, 2015 लागू किया गया था।
  • जिससे भारत में कर योग्य लोगों द्वारा विदेशों में रखी गई आय और परिसंपत्तियों की जांच की जा सके।
  • इसी दिन आयकर विभाग द्वारा नई पुरस्कार योजना बेनामी लेन-देन मुखबिर पुरस्कार योजना, 2018 को भी लांच किया गया।
  • इस योजनान्तर्गत बेनामी लेद-देन तथा संपत्तियां तथा ऐसी संपत्तियों से हुई प्राप्तियां जो बेनामी लेन-देन (निषेध) संशोधन अधिनियम, 2016 द्वारा संशोधित बेनामी संपत्ति लेन-देन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई योग्य हैं के विषय में निर्धारित प्रक्रिया के तहत आयकर विभाग के जांच निदेशालय में संयुक्त या अपर आयुक्त (बेनामी निषेध इकाई) को सूचना प्रदाता व्यक्ति 1 करोड़ रुपए तक पुरस्कार प्राप्त कर सकता है।
  • पुरस्कार हेतु विदेशी भी पात्र होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179692
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179691
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1534113
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72532