पुस्तक ‘आल यू नीड टू नो अबाउट हार्ट’

Haryana Governor, Prof. Kaptan Singh Solanki released “All you need to know about Heart”

प्रश्न-पुस्तक ‘आल यू नीड टू नो अबाउट हार्ट’ के लेखक कौन हैं?
(a) डॉ. ए.के. बंसल
(b) डॉ. एस.एस. बंसल
(c) मनदीप पुरी
(d) मयंक अग्रवाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2018 को हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने पुस्तक ‘आल यू नीड टू नो अबाउट हार्ट’ का चंडीगढ़ में विमोचन किया।
  • इस पुस्तक के लेखक प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.एस. बंसल हैं।
  • इस पुस्तक में हृदय रोग और उपचार के सभी पहलुओं को दर्शाया गया है।
  • यह पुस्तक उन सभी मरीजों को समर्पित है जो सामान्य जागरूकता हेतु पुस्तक लेखन के लिए प्रेरित करते हैं।
  • इस अवसर पर राज्यपाल ने शारदा मित्तल के नवीनतम दोहा संग्रह ‘मनवा भयो फकीर’ का भी विमोचन किया।
  • इस पुस्तक में 389 दोहे हैं जो मानव संबंधों का वर्णन करते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.prharyana.gov.in/en/haryana-governor-prof-kaptan-singh-solanki-released-two-books-entitled-manva-bhayo-fakir-a
http://indianewscalling.com/sunday-magazine/news/71174-news-from-haryana-state.aspx