आपात काल के दौरान जेल में रहने वालों को पेंशन

Devendra Fadanvis

प्रश्न-महाराष्ट्र सरकार ने आपातकाल के दौरान एक माह से अधिक अवधि तक जेल में रहने वाले लोगों को प्रतिमाह कितनी राशि पेंशन के रूप में प्रदान करेगी?
(a) 5000 रुपये
(b) 8,000 रुपये
(c) 10,000 रुपये
(d) 12,000 रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2019 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि महाराष्ट्र सरकार आपातकाल के दौरान जो लोग जेल में थे उन्हें पेंशन और प्रशस्ति-पत्र प्रदान करेगी।
  • सरकार के इस निर्णय के अनुसार आपातकाल के दौरान एक माह तक जेल में रहने वालों को 5,000 रुपये और इससे अधिक अवधि तक जेल में रहने वालों को 10,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान किया जाएगा।
  • जेल में रहने के दौरान जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिजनों को सरकार 2,500 रुपये (एक महीने या उससे कम अवधि के लिए जेल में रहे लोग) और 5,000 रुपये (एक महीने से अधिक जेल अवधि के लिए) प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान करेगी।
  • भारत में 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लागू किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.hindustantimes.com/india-news/those-imprisoned-during-emergency-to-get-pension-devendra-fadnavis/story-xrvhRT5650fk1b8drdp9ZJ.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/govt-to-speed-up-pension-claims-of-emergency-prisoners/articleshow/69947995.cms
https://www.thehindu.com/news/cities/mumbai/maharashtra-to-give-pension-to-those-jailed-during-emergency/article24157005.ece