आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर राष्ट्रीय मंच की दूसरी बैठक

MoS (Home) Hansraj Gangaram Ahir launches NPDRR website

प्रश्न-24-25 अप्रैल, 2017 के मध्य ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर राष्ट्रीय मंच’ (NPDRR) की दूसरी बैठक कहां आयोजित की जाएगी?
(a) जयपुर
(b) कोलकाता
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 अप्रैल, 2017 को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर राष्ट्रीय मंच (NPDRR) की दूसरी बैठक हेतु वेबसाइट की शुरूआत की।
  • आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर राष्ट्रीय मंच की दूसरी बैठक 24-25 अप्रैल, 2017 के मध्य नई दिल्ली में आयोजित होना अनंतिम रूप से प्रस्तावित है।
  • इस दो दिवसीय बैठक का विषय (Theme) ‘स्थायी विकास के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरणः भारत को 2030 तक लचीला बनाना’ है।
  • एनपीडीआरआर केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता वाला एक बहु-हितधारक राष्ट्रीय मंच है, जिसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय स्वशासन, संसद, आपदा से संबंधित विशेषज्ञ, एजेंसियों, राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों, उद्योग, मीडिया, सिविल सोसाइटी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
  • यह आपदा प्रबंधन में निर्णय लेने में भागीदारी को बढ़ावा देने और देश की संघीय नीति को मजबूत बनाता है।
  • उल्लेखनीय है कि एनपीडीआरआर की पहली बैठक 13 मई, 2013 को नई दिल्ली में ही आयोजित की गई थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160577
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60321
https://twitter.com/MIB_India/status/849913564638855169
http://www.npdrr2-mha.net.in/