आपदा जोखिम कटौती पर प्रथम एशियाई मंत्री स्तरीय सम्मेलन, 2016

Asian Ministerial Conference for Disaster Risk Reduction to be held in November

प्रश्न-29 मार्च, 2016 को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आपदा जोखिम कटौती पर ‘प्रथम एशियाई मंत्री स्तरीय सम्मेलन, 2016’ का आयोजन भारत में कहां किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) मुंबई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2016 को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आपदा जोखिम कटौती पर ‘प्रथम एशियाई मंत्री स्तरीय सम्मेलन, 2016’ का आयोजन 3-5 नवंबर 2016 को नई दिल्ली, भारत में होगा।
  • इसका आयोजन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
  • जापान के सेंडाई में 14-18 मार्च, 2015 को संयुक्त राष्ट्र की ओर से तीसरे ऐसे सम्मेलन के बाद यह पहला एशियाई मंत्री स्तरीय सम्मेलन होगा।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य आपदा जोखिम में कमी के क्षेत्र में सदस्य देशों के बीच बेहतर मंच उपलब्ध कराना है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत ने नई दिल्ली में 23-26 नवंबर, 2015 को ‘प्रथम दक्षिण एशियाई वार्षिक आपदा प्रबंधन अभ्यास (SAA SMEX-15) सम्मेलन की मेजबानी की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46880
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138393