प्रोजेक्ट सलामती

Haryana launches injectable contraceptive project Salamti

प्रश्न-‘प्रोजेक्ट सलामती’ कार्यक्रम किस राज्य ने शुरू किया?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मार्च, 2016 को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘प्रोजेक्ट सलामती’ का शुभारंभ किया।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भनिरोधक इंजेक्शन का उपयोग करके दो गर्भधारण के बीच स्वस्थ्य गर्म अंतर बनाये रखने के साथ-साथ परिवार नियोजन के उपायों को प्रभावी बनाना है।
  • इस प्रकार का प्रोजेक्ट लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
  • यह सुविधा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपजिला एवं जिला अस्पतालों में मुफ्त में उपलब्ध होगी।
  • शुरू में चार जिलों के नौ ब्लाकों में पायलट परियोजना के तौर पर इसे लागू किया जा रहा है। इसके पश्चात यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा।
  • इसमें शामिल है-पलवल जिले के चार स्वास्थ्य खंड, मेवात के तीन स्वास्थ्य खंड, फरीदाबाद का खंड कुराली एवं रेवाड़ी जिले का खंड खोल।
  • ध्यातव्य है कि सलामती कार्यक्रम पाथफाइंडर इंटरनेशनल संगठन के सहयोग से प्रारंभ किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://twitter.com/mlkhattar/status/714464422396354566?lang=hi&lang=hi
http://health.economictimes.indiatimes.com/news/policy/haryana-launches-injectable-contraceptive-project/51594025
http://www.punjabkesari.in/chandigarh/news/free-injection-in-haryana-456520
http://www.pathfinder.org/our-work/projects/salamati.html