‘आन टैप’ भुगतान प्रणालियों को प्राधिकृत करने के लिए दिशा-निर्देश

RBI issues guidelines on 'on tap' authorisation on payment systems

प्रश्न-15 अक्टूबर, 2019 को किस संस्था ने ‘ऑन टैप’ भुगतान प्रणाली को प्राधिकृत करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए?
(a) आरबीआई
(b) वित्त मंत्रालय
(c) वाणिज्य मंत्रालय
(d) विश्व व्यापार संगठन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 अक्टूबर, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘आन टैप’ भुगतान प्रणालियों को अधिकृत करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया।
  • इसके तहत भारत बिल भुगतान प्रणाली इकाई-बीबीपीओयू, व्यापार प्राप्त छूट प्रणाली-टीआरईडीएस और व्हाइट लेबल एटीएम को ऑन टैप अधिकार दिया जाएगा।
  • इस क्षेत्र में आने या बीबीपीओयू के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की इच्छुक कंपनियों को एक अरब (100 करोड़) रुपये की न्यूनतम राशि रखनी होगी।
  • टीआरईडीएस के लिए न्यूतनम इक्विटी पूंजी 25 करोड़ रुपये तथा व्हाइट लेवल एटीएम क्षेत्र में आने की इच्छुक कंपनियों को 100 करोड़ रुपये की न्यूनतम राशि रखनी होगी।
  • उल्लेखनीय है कि जनवरी 2019 में आरबीआई ने नई खुदरा भुगतान प्रणालियों को अधिकृत करने के बारे में नीति पत्र जारी किया था।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=48405#ANNEX
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=48405
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/rbi-issues-guidelines-on-on-tap-authorisation-on-payment-systems/articleshow/71603117.cms?from=mdr
https://www.business-standard.com/article/news-cm/rbi-announces-guidelines-for-on-tap-authorisation-of-payment-systems-119101600551_1.html