खदान दुर्घटनाओं में मौतों के लिए अनुग्रह राशि में वृद्धि

प्रश्न-7 नवंबर, 2019 को कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोयला खानों में दुर्घटनाओं में मौतों के लिए प्रदत्त अनुग्रह राशि को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना किए जाने की घोषणा की?
(a) 8 लाख रुपये
(b) 10 लाख रुपये
(c) 12 लाख रुपये
(d) 15 लाख रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 7 नवंबर, 2019 को कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोयला खानों की दुर्घटनाओं में मौतों के लिए अनुग्रह राशि में 300 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की घोषणा की।
  • इस घोषणा के तहत अब कोयला खानों में दुर्घटनाओं में मौत होने पर 15 लाख रुपये की राशि (पूर्व में 5 लाख रुपये) अनुग्रह राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • यह घोषणा उन्होंने ओडिशा में महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) में कोयला खनिकों के संबोधन के दौरान की।
  • इस घोषणा से 8 राज्यों में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) में कोयला खनिकों के संबोधन के दौरान की।
  • इस घोषणा से 8 राज्यों में कोल इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों के तहत काम करने वाले खनिकों के 3.5 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे।
  • महानदी कोलफील्ड्स आगामी वर्षों में खानों से कोयले की निर्बाध ढुलाई हेतु रेलवे के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 9000 करोड़ रुपये से अधिक राशि का निवेश करेगी।
  • उन्होंने एमसीएल डीएवी स्कूल, लिंगराज क्षेत्र की आधारशिला भी रखी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1590859

https://www.business-standard.com/article/news-cm/minister-of-coal-and-mines-announces-300-hike-in-ex-gratia-amount-for-fatal-coal-mines-accidents-119110701147_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/news/coal-ministry-triples-compensation-for-fatal-mine-accidents-to-15-lakh/article29911944.ece